नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से संकाय भर्ती प्रक्रिया को छह माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने मंगलवार को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों को पत्र लिखकर उच्च शिक्षण संस्थान में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए योग्य शिक्षक की कमी पर चिंता जताई। पत्र में उन्होंने सभी रिक्त पदों के साथ-साथ आरक्षण संबंधी जानकारी ऑनलाइन करने को कहा है। आयोग ने विश्वविद्यालयों को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने के 15 दिनों के भीतर रिक्तियों की पहचान करने को कहा है।
रिक्तियों को भरने के लिए अगले 30 दिनों में अनुमोदित करना होगा। इसके अगले चरण में 15 दिनों में रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी करना होगा। विज्ञापन जारी होने के बाद अगले 15 दिनों में विश्वविद्यालयों को चयन समिति का गठन करना होगा। अगले 15 दिनों में चयन समिति की बैठकों की तिथियां निर्धारित करना और उसके अगले 30 दिनों में आवेदनों की समीक्षा करनी होगी। इसके बाद अगले 30 दिनों में साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए और फिर अगले 30 दिनों में सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन जरूरी है।