मक्का : कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अपना रुख बदल लिया है और उसने विशेष राजदूत की नियुक्ति कर दी है। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि यह संगठन के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। विदित हो कि इससे पहले पिछले सप्ताह ओआईसी ने बैठक में जम्मू और कश्मीर के निवासियों के कानूनी अधिकारों का समर्थन किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि वह साफ तौर पर ओआईसी की ओर से कश्मीर मसले पर दिए गए बयान को खारिज करत हैं। इससे पहले मार्च में ओआईसी में जम्मू और कश्मीर पर आए प्रस्ताव पर भारत ने कहा था कि यह हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है और यह भारत का आंतरिक मुद्दा है।
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में हुई बैठक में ओआईसी ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच परस्पर मसला करार दिया था। उस समय कश्मीर पर एक अलग प्रस्ताव भी पारित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय संगठन ओआईसी में 57 सदस्य देश हैं और इनमें से 53 मुस्लिम बहुल देश हैं। पिछले शुक्रवार को पवित्र शहर मक्का में ओआईसी की 14वीं बैठक आयोजित हुई और मुस्लिम देशों के कई नेता इसमें शामिल हुए थे।