नई दिल्ली : हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस को मिली करारी शिकस्त के बाद जनता दल (एस) के अंदर घमासान मचा हुआ है। जेडीएस के नेता हार के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी बीच जेडीएस के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुमारस्वामी के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके स्थान पर एच विश्वनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। विश्वनाथ पिछड़े कुरुबा समुदाय से संबंध रखते है।
चुनावों में हार के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच तल्खी देखने को मिली थी। दोनों दलों के नेताओं को हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए देखा गया था। मंगलवार को एच विश्वनाथ ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्य के सीएम कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में जेडीएस के संस्थापक एचडी देवगौड़ा तुमकुर से और सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या सीट से चुनाव हार गयी।