यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी ट्वीट कर मायावती पर साधा निशाना…

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले उत्तर प्रदेश में  बीजेपी के हराने के लिए तैयार हुआ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का महागठबंधन, चुनाव नतीजों के आने के बाद सोमवार (03 मई) को मायावती के उस बयान के बाद सपा नेताओं के बीच हलचल बढ़ गई, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव में यादवों के वोट नहीं मिले हैं. इसलिए यूपी में होने वाले उपचुनाव में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन को लेकर जहां विपक्षी दल तंज कस रहे हैं, वहीं यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी ट्वीट कर मायावती पर निशाना साधा है. अपर्णा ने लिखा है, ‘जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता है’.

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, ‘समाजवादी पार्टी के बारे में मायावती जी का रुख जानकर बहुत दुख हुआ. शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता.’  मुलायम की छोटी बहू ने अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच विवाद में शिवपाल का समर्थन किया था. पार्टी से अलग होने के बाद भी उन्होंने खुले आम शिवपाल का सपॉर्ट किया.

वहीं, लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की हार के बाद नाराज चल रहीं बीएसपी सुप्रीम मायावती मंगलवार (04 मई) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वालीं हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि मायावती आज सपा के साथ अपने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.

सोमवार को बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्षेाभ व्यक्त करते हुये पार्टी के पदाधिकारियों से ‘गठबंधनों’ पर निर्भर रहने के बजाय अपना संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया था. मायावती ने आगामी उपचुनाव भी बसपा द्वारा अपने बलबूते लड़ने की बात कह कर भविष्य में गठबंधन नहीं करने का संकेत दिया थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com