Big News : तो अकेले उपचुनाव लड़ेगी बसपा, मायावती ने गठबंधन तोड़ने का दिया संदेश

कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद गठबंधन के नेताओं से नाराज दिखीं

नई दिल्ली : राजधानी स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने प्रमुख नेताओं से लोकसभा चुनाव का फीडबैक लिया। कार्यकर्ताओं की ओर से मिले फीडबैक से मायावती गठबंधन के नेताओं से नाखुश हो गईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के लिए अकेले दम पर तैयार रहने को कहा है। बैठक में अनीस के नेतृत्व में पहुंचे वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने सभाओं और रैलियों में भी सपा के नेताओं का सहयोग न मिलने की बात कही। इसी तरह सलेमपुर के नेताओं ने भी सपा के वोटरों के साथ में ना घूमने और खुलकर प्रचार न करने की बात कही है।

बसपा की बैठक से निकले कार्यकर्ताओं ने बाहर आकर मीडिया से चर्चा की है। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने मायावती के गठबंधन को लेकर नाराजगी के रुख को साफ कर दिया है। उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद गठबंधन से बसपा को कोई फायदा नहीं हुआ है। गठबंधन होने से सपा को ही फायदा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com