सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपनी शादी की 46 वीं सालगिरह मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को पत्नी जया बच्चन के साथ सात फेरे लिए थे। अमिताभ बच्चन ने उनकी शादी से जुड़ा खुलासा करते हुए एक ब्लॉग में लिखा कि वह उनकी फिल्म ज़ंजीर की सफलता मनाने के लिए लंदन जया बच्चन के साथ घूमने जाना चाहते थे।
खास बात यह है कि तब उन दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन इस बात का पता उनके पिता Harivansh Rai Bachchan को चल गया और उन्होंने उन्हें फटकार लगाते हुए पूछा कि लंदन कौन कौन जा रहा है। इस पर जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि जया भी जा रही है। तब उन्होंने पूछा कि तुम दोनों ही जा रहे हो? इसपर बिग बी ने ‘हां’कहा। तब बिग बी के पिता ने उनसे कहा कि अगर उन्हें जाना है तो शादी करके साथ जाना होगा।
शादी के ही दिन लंदन जाना था अमिताभ को
अमिताभ बच्चन ने शादी के बारे में आगे बताते हुए कहा कि अगले दिन शादी की सभी तैयारियां कर ली गईं। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई और पंडित जी को भी बता दिया गया। इसके अलावा जिस दिन शादी थी, उसी दिन रात में उन्हें लंदन जाने वाली फ्लाइट भी पकड़नी थी। इसके चलते फ्लाइट के पहले शादी पूरी होनी आवश्यक थी। शादी वाले दिन बिग बी ने भारतीय परिधान पहना और खुद गाड़ी चलाने के लिए कार में बैठ गए। तब उनके ड्राइवर नागेश ने उन्हें कार से निकालकर कहा कि वह पीछे बैठ जाएं, क्योंकि गाड़ी को ही वह घोड़ी समझ बैठे थे।
शादी के समय हो गई थी बारिश
बिग बी ने आगे लिखा है कि जब वह शादी के लिए जा रहे थे। तभी बरसात होने लगी और उनके पड़ोसी ने उनसे कहा कि शादी के समय बरसात का होना अच्छा होता है और अब उन्हें बिना देर किए विवाह मंडप की ओर बढ़ जाना चाहिए। इसके बाद शादी पूरी हुई और दोनों सदा के लिए पति-पत्नी हो गए। इन फिल्मों में साथ किया है काम अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शादी के बाद Abhimaan (1973), Chupke Chupke (1975), Mili (1975) and Silsila (1981) Kabhi Khushi Kabhie Gham, Kabhi Alvida Naa Kehna और Ki And Ka जैसी फिल्मों में साथ काम किया हैं।