सुलतानपुर । लोकसभा चुनाव में आठवीं बार जीत हासिल कर सांसद बनीं भाजपा नेता मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची। लोगों ने फूल, मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह समाज के हर वर्ग का ध्यान रखकर विकास करेंगी और किसी से भी भेदभाव नहीं करेंगी। वहीं, कैबिनेट में जगह न मिलने के सवाल पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, श्इसका जवाब सुलतानपुर की जनता से लीजिए।श् जिले की कानून व्यवस्था पर मेनका गांधी ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की है। अगर एसपी अच्छा होगा तो कानून-व्यवस्था भी अच्छी होगी।
उन्होंने कहा कि वह जिले के विकास के लिए अभी से काम करेंगी। जिस गांव या इलाके में काम होना है वहां के लोग पर्ची लिखकर उन्हें दे दें। वह सभी का काम करेंगी और किसी से कोई भेदभाव नहीं करेंगी। मेनका ने कहा कि चीनी मिल समेत कई योजनाओं को सुलतानपुर में लाना है। सुलतानपर की ध्वस्त कानून व्यवस्था व विकास योजनाओं पर आज सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के पहला जिला है, जहां अपराधियों पर ढेर सारे मुकदमे दर्ज होने के बाद यहां की पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की बात भी कही। गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में पीलीभीत से चुनाव लड़ने वाली मेनका गांधी ने इस बार सुलतानपुर सीट से जीत हासिल की। इस तरह वह आठवीं बार संसद पहुंचीं।