यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त : राम गोविन्द

जौनपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविद चौधरी ने कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। यहां अराजकता का माहौल है। जौनपुर में शुक्रवार को हुई सपा नेता लालजी यादव की हत्या के बाद शनिवार को राम गोविद चौधरी सराय ख्वाज स्थित मृतक के परिजनों से उनके घर मिलने पहुंचे और सांत्वना दी। पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुनियोजित ढंग से सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवायी जा रही है।

जौनपुर में लालजी यादव को पुलिस द्वारा अपराधी बताये जाने के सवाल पर कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री पर बारह से अधिक अपराधिक मुकदमे हैं। लोकसभा में बड़ी संख्या में अपराधी छवि के नेता चुन के गये हैं। उनके बारे में कोई नहीं बोल रहा है। स्व. लालजी यादव को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाया गया था। आज पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों का शोषण उत्पीड़न सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी एवं राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की दशा को सुधारने में सक्रियता दिखाई जाए। लालजी की हत्या का खुलासा जल्द से जल्द किया जाये। ऐसा नहीं करने पर सपा के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com