असल ज़िंदगी में भी नागिन बनीं मौनी रॉय, ख़राब अभिनय के चलते उन्हें फ़िल्म बोले चूड़ियां से निकाला गया

अपने‌ ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार और गुस्सैल स्वभाव के‌ लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया है. बोले चूड़ियां में प्रतिभाशाली अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अपोज़िट बतौर हीरोइन लिए साइन किये जाने के बाद मौनी की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. मगर अपने ख़राब अभिनय के चलते अब फ़िल्म से मौनी रॉय की छुट्टी कर दी गयी है. उम्मीदों के मुताबिक मौनी ने अभिनय नहीं किया. इस बीच, MoU (आपसी सहमति पत्र) साइन किये जाने के बाद अब मौनी का कहना है कि उन्हें फ़िल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आयी है और इसी के चलते अब वो फ़िल्म‌ में काम नहीं करना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने एक अग्रणी अख़बार को दिये इंटरव्यू में कहा था कि किस तरह से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके लिए एक भगवान की तरह हैं और उन्हें इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी काफ़ी पसंद है (देखें बॉम्बे टाइम्स में छपा इंटरव्यू).

ख़ास बात है कि अपनी डेब्यू फ़िल्म के बाद मौनी के पास काम नहीं था, मगर बोले चूड़ियां के‌ लिए साइन किये जाने के बाद से मौनी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयीं थीं और उन्हें इसकी बदौलत अच्छे रोल्स के ऑफ़र भी आने लगे थे. इससे पहले उनके‌ द्वारा की गयी फ़िल्मों में उन्हें कोई ख़ास तवज्जो नहीं दी गयी थी. वुडपेकर मूवीज़ ने मौनी रॉय को ख़बरों में लाने के लिए क़ाफ़ी पैसे भी खर्च किये मगर एक बार सुर्खियों में आ जाने के बाद मौनी और उनकी एजेंसी फ़िल्म को दी गयी डेट्स किसी अन्य फ़िल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं.

MoU (आपसी सहमति का करार) साइन करने के बाद भी उनकी टैलेंट एजेंसी बार बार यही जवाब देती रही कि वो ट्रैवल कर रही हैं और ये आश्वासन देती रही कि वो मौनी को‌ एक या दो दिन में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए भेजेंगे. उनके इसी आश्वासन के बाद फ़र्स्ट लुक का ऐलान किया गया था. ऐसे में ये मामला सीधे तौर पर भरोसा तोड़ने का है.

इस बारे में जब पूछा गया तो फ़िल्म के निर्माता राजेश भाटोया ने कहा, “हम इस बात से इनकार कर करते हैं कि हैं कि हममें से किसी ने भी मौनी के साथ ग़लत बर्ताव किया है. कॉन्फ्रेंस रूम में उस वक्त 25 लोग पहले से ही मौजूद थे जब मौनी रॉय स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए तयशुदा वक्त से 3 घंटे देर से पहुंचीं. सच तो ये है कि मौनी रॉय का बर्ताव ग़ैर-ज़िम्मेदाराना रहा हैं. वो छुट्टियां बिताने में व्यस्त थीं और उन्होंने अब तक एकाध बार ही स्क्रिप्ट रीडिंग में हिस्सा लिया है. हमने फ़िल्म में एक बड़ी रकम‌ लगायी है और ऐसे में पूरी विनम्रता के साथ किसी से प्रोफ़ेशनलिज़्म और फ़िल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना ग़लत है तो उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि हमारे लिए फ़िल्म बनाना एक संजीदा काम है जिसमें काफ़ी पैसे लगते है. ये हमारा महज़ शौक‌ नहीं है. जबसे हमने मौनी को फ़िल्म के लिए साइन किया है, तब से ख़ुद मौनी और उनकी एजेंसी तोआभ (Toabh) का रवैये बेहद अव्यवहारिक और ग़ैर-ज़िम्मेदाराना‌ रहा है. बावजूद इसके कि हमने उन्हें मेहनताना‌ पहले ही दे दिया था. 29/05/19 को हुई स्क्रिप्ट की फ़ाइनल नरेशन के दिन भी मौनी 3 बजे की बजाय शाम 5.30 बजे पहुंचीं थीं. उनके इस रवैये ने निर्माताओं, निर्देशक और अभिनेता को काफ़ी शर्मिंदा कर दिया था. अगर रोल की बात की जाये तो ये एक उम्दा किस्म की स्क्रिप्ट है और जहां तक रचनात्मकता की बात है तो‌ ये डायरेक्टर पर निर्भर करता है. लेकिन‌ आप सभी‌ को ये बता दूं कि फ़िल्म में लड़की का रोल बेहद अहम है और इसमें 5 गाने लड़की पर फ़िल्माये जाने हैं. ऐसे में इतने बड़े और शानदार हीरोइन वाले रोल को‌ लेकर शिकायत करना ग़लत है जबकि उन्होंने‌ अन्य फ़िल्मों में बेहद छोटे और मामूली रोल्स किये हैं. सच कहें तो उन्हें पता है कि वो ग़लत हैं. ऐसे में वो ख़बरों में रहने के लिए महज़ अपना बचाव कर‌ रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, “अभिनेता,‌ निर्देशक, मैंने और कंटेट हेड और निर्माता होने‌ के नाते किरण ने मौनी के ग़ैर-ज़िम्मेदारा बर्ताव को लेकर उन्हें समझाने की काफ़ी कोशिश की. मगर उन्होंने एकदम से अपना आपा खोते हुए सभी के सामने कुछ इस तरह का व्यवहार किया कि वहां मौजूद सभी वरिष्ठ लोग हैरान रह गये. हमने उन्हें इसी वक्त रीप्लेस करने की ठान ली है क्योंकि हमारी फ़िल्म की शूटिंग एक शेड्यूल में पूरी की जानी है. हम बता दें कि बोले चूड़ियां की शूटिंग पहले की तरह ही समय पर होगी मगर अब एक नयी हीरोइन के साथ हम शूट करेंगे. एक प्रोडक्शन हाउस होने‌ के नाते वुडपेकर फिल्म पहले की तरह ही इस फ़िल्म के निर्माण में संलग्न रहेगा और हम एक नयी हीरोइन को लेकर फ़िल्म पूरी करेंगे.”

ग़ौरतलब है कि मौनी राय का इतिहास विवादों भरा इतिहास रहा है. हाल ही में जेट एयरवेज़ की फ़्लाइट से यात्रा के दौरान मौनी रॉय ने एयरलाइन्स के स्टाफ़ पर बदतमीजी का इल्ज़ाम लगाया था. इतना ही नहीं, मौनी ने आकाश अम्बानी की शादी में भी एक परफॉर्मेंस के दौरान खूब हंगामा बरपाया था.

उल्लेखनीय है कि बोले चूड़ियां बतौर निर्देशक शामस सिद्दीकी की पहली फिल्म है और इसका निर्माण वुडपेकर मूवीज़ के बैनर तले राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने‌ किया है. इस‌ फ़िल्म की शूटिंग जून के अंत में शुरू होने जा रही है और अब इस फ़िल्म के हीरो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के सामने एक जानी-मानी अभिनेत्री काम करेंगी. इस सिलसिले में फ़िल्म के मेकर्स ने ए-लिस्ट अभिनेत्रियों से मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. फ़िल्म में आख़िरकार किस हीरोइन को लिया जाएगा, इसका ऐलान भी जल्द कर दिया जायेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com