पटना। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमियो की ओर से भारत सरकार मे नए वित्त मंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अभार प्रकट करते हुए कहा है कि अपने कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को जगह देकर पूरे यूथ समाज को गौरवान्वित किया है। अपने प्रतिभा तथा कुशल कार्यशैली से अनुराग ठाकुर निश्चय ही प्रधानमंत्री जी के सपनों को आगे ले जाने में तुरूप के पत्ता साबित होगें। धर्मशाला में विश्व विख्यात क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर अनुराग ठाकुर ने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने का काम किया है।