स्थानीय ज्वेलरों की ओर से मांग बढ़ने के कारण सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 33,170 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 37,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय ज्वेलरों के बीच मांग बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई।
न्यूयॉर्क में सोना मजबूत होकर 1,2.97.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 14.61 डॉलर प्रति औंस पर कायम रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद खरा सोना प्रत्येक 300 रुपये बढ़कर 33,170 और 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,500 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। चांदी हाजिर 150 रुपये बढ़कर 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि वीकली डिलीवरी 283 रुपये मजबूत होकर 36,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के स्तर पर कायम रही।