अखिलेश यादव ने नये बंगले में किया गृह प्रवेश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद अब पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने नये घर में प्रवेश कर लिया है। वह गुरुवार को को पत्नी डिम्पल यादव व बच्चों के साथ नये आवास 1,विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचे और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। अखिलेश अभी तक अंसल गोल्फ सिटी के विला में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके नये बंगले से कुछ दूरी पर ही पार्टी का मुख्यालय भी है। इस तरह विक्रमादित्य मार्ग पर पार्टी दफ्तर के साथ अखिलेश के नये आवास पर अब सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा। यह बंगला भूखंड संख्या 1-ए विक्रमादित्य मार्ग पर बना है। अभी कुछ दिनों पहले ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विक्रमादित्य मार्ग के 8 नंबर बंगले में परिवार के लोगों के साथ गृह प्रवेश किया था। मुलायम के इस बंगले के पीछे उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव का निजी बंगला भी है।

इस तरह मुलायम परिवार के सदस्यों के बीच भले ही दूरी बनी हो और तल्खी कायम हो, लेकिन उनके आवास एक दूसरे के करीब हो गये हैं। वहीं अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने गृह प्रवेश को लेकर मीडिया से दूरी बनायी रखी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अखिलेश ने नये बंगले में गृह प्रवेश किया है। चुनाव नतीजों के बाद वह मीडिया से सीधी बातचीत से बचते रहे हैं। वह गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुये, जबकि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने इसमें शिरकत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com