सोने के भाव में लगातार दो दिनों तक तेजी रहने के बाद आज गुरुवार को 150 रुपये की गिरावट देखी गई। अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
सराफा एसोसिएशन के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की सुस्त मांग के कारण सोने के भाव में यह गिरावट आई है। वहीं चांदी (Silver) में 75 रुपये की बढोतरी देखी गई और इसके भाव 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली के कारण चांदी के भाव में यह वृद्धि हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 32,870 रुपये और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये की ही गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, गिन्नी सोने की कीमत 26,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। गौरतलब है कि, पिछले दो दिनों से सोने की कीमत में वृद्दि देखी जा रही थी।
चांदी की बात करें, तो गुरुवार को चांदी 75 रुपये की बढोतरी के साथ 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में 88 रुपये की गिरावट देखी गई और इसके भाव 36, 095 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे। वैश्विक स्तर की बात करें तो सोना हाजिर का भाव गिरावट के साथ 1,277.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं न्यूयॉर्क में चांदी 14.48 डॉलर प्रति औंस पर रही।