TMC को टूटने से बचाने के लिए ममता बनर्जी ने कुछ इस तरह संभाला मोर्चा!

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में हो रही टूट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द कर उत्तर 24 परगना जाने का कार्यक्रम बनाया है। नगरपालिका की सत्ता पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। पार्षदों ने जिलाधिकारी और पंचायत विभाग को चिट्ठी लिखकर भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की है। जिले की हालीशहर, कांचरापाड़ा, नैहाटी और भाटपाड़ा चार नगरपालिकाओं पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। अब ममता खुद मैदान में उतरकर इस परिस्थिति को संभालने में जुट गई हैं।

टीएमसी के मुताबिक गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री उत्तर 24 परगना पहुंच जाएंगी। वहां नैहाटी में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। टीएमसी के कार्यकर्ताओं व नेताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए ही ममता ने यह निर्णय लिया है। वह घंटों तक यहां बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पार्टी के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां धरना देने वाली हैं। एक दौर में ममता के सबसे विश्वस्त सहयोगी रहे मुकुल रॉय ने चेतावनी दी है कि न केवल उत्तर 24 परगना बल्कि पूरे बंगाल से पार्टी का अस्तित्व मिटा देंगे। हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा के टिकट पर सांसद बने अर्जुन सिंह भी ममता को लेकर तमाम तरह की धमकी दे रहे हैं। इस बीच पार्टी सुप्रीमो का खुद मैदान में उतरना इस बात का संकेत है कि ममता एक बार फिर संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर रही हैं। राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक उत्तर 24 परगना के अध्यक्ष हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com