कोलकाता : सारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को आईपीएस अधिकारी अर्णव घोष से नौ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 10:30 बजे के करीब वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे थे। ग्यारह बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई, जो करीब रात आठ बजे तक जारी रही। दिनभर उनसे सवाल जवाब होते रहे। उनसे गुरुवार सुबह फिर पूछताछ होगी। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक अर्णव ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया है। चिटफंड मामले की जांच के लिए गठित राज्य सरकार की पहली विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जब्त की गई चीजों के बारे में उन्होंने गोलमोल जवाब दिया है और कई कार्रवाई संबंधी जानकारियां देने से भी इनकार कर दिया है। कई मामले में उनके बयानों में विसंगतियां मिली हैं। एक जैसे दो सवालों का जवाब उन्होंने अलग-अलग दिया है जिसकी वजह से गुरुवार को उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि संभव है गुरुवार को अर्णव की गिरफ्तारी हो सकती है। अधिकतर सवालों का जवाब उन्होंने नहीं दिया है और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। एसआईटी में अपनी भूमिका, जांच में सामने आए तथ्यों को वह किस तरह से रिपोर्ट करते थे, किसके निर्देश पर किस तरह की कार्रवाई होती थी और जुलाई 2013 में जब कश्मीर के सोनमार्ग से सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन को गिरफ्तार किया गया था, तब उसके पास से बरामद चीजों का सीजर लिस्ट किसे किसे सौंपा गया था, इस बारे में उनसे सवाल पूछे गए हैं। उन्होंने सटिक जवाब नहीं दिया है। गुरुवार को उनसे फिर पूछताछ होगी। बताया गया है कि उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है।