नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के साथ एनडीए सरकार ने सत्ता में वापसी की है। नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तारीख भी तय हो चुकी है। 30 मई को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि कौन सा नया चेहरा कैबिनेट में शामिल होगा या किनका पत्ता कटेगा। हालांकि, इस लिस्ट में 5 ऐसे नाम भी हैं जिनको अच्छे काम का इनाम दिया जा सकता है।
मोदी सरकार की नई कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कद बढ़ सकता है। वित्तमंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में बजट पेश करने वाले पीयूष गोयल को इस कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पीयूष गोयल को कोयला-पावर एंड न्यू रिन्यूएबल एनर्जी का राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली थी।
इसके बाद रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी गोयल के कंधों पर आ गई थी। पीयूष गोयल तेज-तर्रार नेता होने के साथ अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं। वे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भरोसेमंद भी हैं। साल 2014 में बनी मोदी सरकार में धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। माना जा रहा है कि मोदी सरकार की नई कैबिनेट में धर्मेंद्र प्रधान का कद भी बढ़ सकता है। इसी प्रकार बीजेपी ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो दोबारा चुनकर आए हैं। बंगाल में बीजेपी ने 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में माना जा रहा कि बंगाल में बीजेपी के बढ़े प्रभाव के बाद सुप्रियो को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।