Vivo ने आज अपनी Y-सीरीज का Y15 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y15 स्मार्टफोन को Rs 13,990 की कीमत में AI ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। सभी Vivo डिवाइसेज की तरह Y15 भी Make In India स्मार्टफोन है। Y15 एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन उपलब्ध होगा। इस फोन पर ऑफलाइन और ऑनलइन कुछ ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
ऑफलाइन:
- Bajaj Finserve, IDFC बैंक, HDBFS, HDFC बैंक, होम क्रेडिट से फोन को 0% ब्याज के साथ EMI पर खरीदा जा सकता है।
- Rs 1166 से EMI विकल्प शुरू
- Reliance Jio की तरफ से 3TB डाटा और Rs 4000 के बिनफिट्स
ऑनलाइन:
- एक्सचेंज पर Rs 1000 का अतिरिक्त ऑफ
- 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI
Vivo Y15 (2019) स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम Vivo Y15 फनटच OS एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.35 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ टॉप पर Waterdrop Notch दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दी है। पहले आई रिपोर्ट के अनुसार मान जाए, तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजदू है।
Vivo Y15 (2019) में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सुपर-वाईड अंफ्ले लेंस के साथ 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू दिया गया है। इसी के साथ 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इसमें 16MP सेल्फी शूटर दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, माइक्रो-USB पोर्ट, और GPS/ A-GPS मौजूद है। Vivo Y15 (2019) में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।