बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र में देशी शराब पीने से दस लोगों की हो गई मौत…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जनपद बाराबंकी में अाज (मंगलवार को) जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोगों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। यह मौतें रामनगर थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुईं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सोमवार की रात रानीगंज कस्बा स्थित दानवीर सिंह की देशी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी थी। सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर इन्हें सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसमें से चार की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई।

हालांकि, शासन ने छह लोगों के मरने की अभी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है। घटना की जांच के लिए कमिश्नर, आईजी अयोध्या और आयुक्त आबकारी की जांच समिति बनाई गई है, 48 घंटे में रिपोर्ट देगी। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि 16 को KGMU रेफर किया गया है। लोहिया और बलरामपुर अस्पताल में भी पीड़ित लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

वहीं जिले में एक दर्जन लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। देशी शराब रामनगर क्षेत्र के ग्राम रानीगंज बाजार स्थित ठेके से खरीदी गई थी। ऐसे में पीने वाले व मरने वालों के बारे में सही आंकलन करना मुश्किल हो रहा है। दुकान के अनुज्ञापी व सेल्समैन की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने टीम गठित कर दी है। प्रकरण में सीओ पवन गौतम और इंसपेक्टर रामनगर राजेश कुमार को निलंबित किया है। उधर, बाराबंकी जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने अब तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 

26 लोग लखनऊ रेफर 
सीएचसी सूरतगंज से 18 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया, जिसमें से कुछ सीएचसी फतेहपुर व कुछ सीएचसी रामनगर पहुंच गए। वहीं, कुछ लोगों को उनके परिजन कहां ले गए इसकी जानकारी करने में प्रशासन जुटा है। जिला अस्पताल से अब तक 26 लोगों को लखनऊ रेफर किया जा चुका है। 

एक ही परिवार के चार की मौत 
मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। जिसमें तीन भाई रामेश कुमार(35)पुत्र छोटेलाल, सोनू (25)पुत्र छोटेलाल, मुकेश (28) पुत्र छोटे लाल के साथ उनके पिता छोटेलाल (60) पुत्र घूरू की मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में लाशें उठाने वाला भी कोई नहीं बचा।

मृतकों की संख्या पहुंची 12  

  1. विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल(30) कटेहरी
  2. राजेश पुत्र सालिक राम(35) अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव का है।
  3. रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल (35) निवासी रानीगंज
  4. सोनू पुत्र छोटे लाल (25) निवासी रानीगंज
  5. मुकेश पुत्र छोटे लाल(28) रानीगंज
  6. छोटेलाल पुत्र घूरू (60) रानीगंज
  7. सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार
  8. राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
  9. शिवकुमार (38) अमराई भुंड 
  10. महेंद्र पुत्र दलगंजन, ततहेरा
  11. राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव (20) लोहारनपुरवा जुरौंदा 
  12. शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव (45) रानीगंज

इनको किया गया जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर 

  1. सुंदर सिंह पुत्र जयनरायन सिंह (65) निवासी रानीगंज, रामनगर। 
  2. रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन (55) कजियापुर, रामनगर
  3. सतीश कनौजियाा पुत्र बरसाती लाल (25) निवासी रानीगंज, रामनगर। 
  4. फूल कुमार पुत्र सीताराम (40), निवासी महुआपुर, रामनगर। 
  5. देवशरण पुत्र ननकऊ (45), निवासी कुतुलूपुर, रामनगर। 
  6. निर्मल पुत्र रामकरन (35) पिपरी महार, रामनगर। 
  7. तिलकराम पुत्र पुत्ती लाल, (40), निवासी कुतुलूपुर, रामनगर। 
  8. जंगली प्रसाद पुत्र रामदास (45), निवासी कुतुलूपुर, रामनगर। 
  9. छेदी (56) पुत्र भल्लू निवासी गुजरा नतई, थाना विशेश्वरगंज, जिला बहराइच।  
  10. पप्पू कश्यप पुत्र ननकू प्रसाद (25) कुतुलूपुर, रामनगर
  11. राकेश यादव पुत्र श्याम लाल (44),  महार, रामनगर। 
  12. राजाराम पुत्र संतराम (29), निवासी कटियारा, राामनगर। 
  13. तिलकराम पुत्र गुरूचरन (39), निवासी उमरी रामनगर। 
  14. सहजराम पुत्र मेड़ई (45), कुतुलूपुर, रामनगर। 
  15. जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र (28), निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर। 
  16. कुन्मू पुत्र सतगुरु (32) निवासी कजियापुर, रामनगर। 
  17. मनोज कुमर पुत्र मायाराम (26), निवासी कजियापुर, रामनगर। 
  18. दयाशंकर पुत्र सतगुरु (27), निवासी कजियापुर, रामनगर। 
  19. विक्रम पुत्र सुकई (35), निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर, रामनगर।
  20. दयाराम पुत्र जगदीश (35), निवासी पिपरी महार, रामनगर। 
  21. नेम कुमार पुत्र सुंदर लल (50) पुत्र उमरी, रामनगर। 
  22. कल्लू (40) पुत्र दुर्जन निवासी अकोहरा, रामनगर। 
  23. छोटे लाल, पुत्र बंसी लाल (25), निवासी रानीगंज, रामनगर। 

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर बाराबंकी जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। 

फतेहपुर सीएचसी से रेफर 

  1. अशोक कुमार पुत्र गोपे (35), निवासी कजियापुर।
  2. रविशंकर पुत्र रामकुमार (40), निवासी कजियापुर रामनगर। 
  3. शिवशंकर पुत्र श्याम (32), निवासी रानीगंज, रामनगर। 

नकली शराब बनाकर बेचने का आरोप 
इलाके के लोगों का आरोप है कि दानवीर सिंह के ठेके से नकली शराब बनाकर बेची जाती थी। उनका ग्रामीण इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री है। वह यहां पर नकली शराब बनवाकर अपने सरकारी ठेके से बेचते थे। आरोप है कि सरकार की ओर से आने वाली शराब की बोतलों में उतना फायदा नहीं होता, जितना नकली शराब बनाकर बेचने में होता है इसलिए वह नकली शराब बनाकर दो से तीन गुना फायदा कमाते थे।

सीओ व इंसपेक्टर निलंबित, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश 
उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने प्रकरण में जिले के सीओ पवन गौतम और इंसपेक्टर रामनगर राजेश कुमार को निलंबित किया है। इसके साथ ही मामले में तीन हेड कांस्टेबल और सर्कल के पांच कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दूबे को सस्पेंड कर दिया। वहीं, मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

जांच कमेटी का गठन, 48 घंटे में देगी रिपोर्ट
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि छह लोगों की मौत हुई है। सभी मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्य सचिव आबकारी को जांच सौंपी गई है। आबकारी आयुक्त अयोध्या ने नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 48 घंटे में रिपोर्ट देगी। इसके बाद लापरवाही करने वालों को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई होगी। इस मामले में राजनीतिक साजिश की जांच होगी।

इससे पहले भी हुईं थी मौतें 
बता दें, 11 जनवरी 2018 को जिले के देवा और रामनगर क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर 11 लोगों की मौत हुई थी। सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रथमदृष्टया मौतों का कारण शराब अथवा स्प्रिट का सेवन बताया जा रहा था। बारांबंकी के गांव सलारपुर में दावत करने वाले राम नरेश के पिता अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। मरने वालों में देवा थाना क्षेत्र के मुनियापुरवा निवासी कमलेश (26) पुत्र बैरागी, ग्राम रीवां रतनपुर निवासी उमेश (22) पुत्र राम हरख, सलारपुर गांव निवासी सत्यनाम (30) पुत्र मेढ़ीलाल, ग्राम ढिढोरा मजरे सलारपुर निवासी राकेश (40) पुत्र नौमीलाल, मुनियापुरवा मजरे ताजपुर निवासी रामफल (27) पुत्र बैरागी, कचहरान निवासी मुन्ना बाल्मीकि (35), हुज्जाजी मुहल्ले के निवासी संजय, देवगांव निवासी नौमीलाल (40) पुत्र गंगाराम, जसनवारा गांव के माता प्रसाद (50) व रामनगर थाना क्षेत्र के थालखुर्द गांव निवासी अवनीश (29) और कांशीराम (28) शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com