काशी की जनता का आभार जताने पहुंचे पीएम मोदी

बोले, खुद मोदी बन गया यहां का हर कार्यकर्ता

वाराणसी : लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यहां पर नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ था लेकिन यह चुनाव काशी की हर गली का मोदी लड़ रहा था। पूरे चुनाव अभियान को कार्यकर्ताओं ने चलाया। काशी का कार्यकर्ता खुद नरेंद्र मोदी बन गया था। लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा नीत राजग की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धन्यवाद यात्रा (अघोषित रोड शो), काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बड़ालालपुर स्थित पं. दीन दयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्हें सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि काशी के लोगों ने इस चुनाव को एक पर्व माना। इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में शायद ही कोई उम्मीदवार रहा होगा जो इतना भाग्यशाली होगा कि नामांकन और मतगणना के बाद अपने क्षेत्र में आया हो। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था। उन्होंने पूरे आत्म विश्वास के साथ कहा कि इसी का नतीजा रहा कि आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के बाद मैं बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था। उन्होंने कहा कि काशी का मिजाज हर देश में देखा जा रहा है।

पूरी दुनिया में चर्चा बनी काशी की बेटियों की स्कूटी य़ात्रा

पीएम ने कहा कि काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी जो पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बनी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों और गठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम तो एक गणित होता है। 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे, लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है। उन्होंने कहा कि देश में समाज शक्ति की, आदर्शों, संकल्पों की केमिस्ट्री कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है। इस चुनाव में अंक गणित को केमिस्ट्री ने पराजित किया है।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर देश के सुदुरवर्ती क्षेत्र के उन कार्यकर्ताओं को नमन किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर भाजपा के विजय को परवान चढ़ाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल, केरल, त्रिपुरा और कश्मीर में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याएं हुईं। ऐसा लग रहा है कि इन जगहों पर एक तरह से हिंसा को मान्यता दे दी गई। पश्चिम बंगाल में हत्‍याओं का दौर अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री ने देश में राजनीतिक छुआछूत के मसले को भी दमदार तरीके से कार्यकर्ताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज भी भाजपा को अछूत समझा जाता है। प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के अनुभव को सुनाकर कहा कि हमें गुजरात में पर्यटन के विकास के लिए फिल्मी सितारों का सहारा लेना पड़ा तो लोग उपहास उड़ाकर इसे चुनौती बताते थे लेकिन हमारे इरादे नेक थे।

सभा को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी सम्बोधित किया। सभा में भाजपा वाराणसी जिला और महानगर के अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पीएम को विशाल माला पहनाई। स्वागत उद्बोधन प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने किया। इसके पूर्व संकुल सभागार में प्रधानमंत्री का स्वागत कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com