रुपये लेकर खुद के नाम खरीदा प्लाट- रुपये मांगने पर दे रहा था धमकी
लखनऊ। बंथरा इलाके में करीब ढाई साल पहले एक महिला को प्लॉट दिलाने के बहाने उसकी रकम से जमीन की रजिस्ट्री करा कर खुद का मकान बनवाने के आरोपी जालसाज को बंथरा पुलिस ने रविवार सुबह इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, बंथरा के लतीफ नगर निवासी स्व. राम शंकर की पत्नी दुर्गा देई ने इलाके के ही भटगांव निवासी सुभाष चंद्र मौर्य के खिलाफ 23 अक्टूबर 2016 को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें दुर्गा देई ने सुभाष के खिलाफ आरोप लगाया था कि उसने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उसके बचत खाते से 4 लाख रुपये निकलवाए और जमीन की रजिस्ट्री खुद अपने नाम करा ली।
इतना ही नहीं बाद में सुभाष ने दुर्गा देई के बैंक खाते से पैसे निकलवा कर उक्त जमीन पर अपना मकान बनवाने के साथ ही एक वसीयत भी अपने नाम करा ली। दुर्गा देवी की माने तो उसे अनपढ़ होने के कारण इसकी भनक तक ना लग सकी। बाद में जब दुर्गा देई को इसकी जानकारी हुई तो उसने पीड़िता से अपनी रकम मांगी, लेकिन आरोपी सुभाष ने ना ही उसके नाम जमीन की रजिस्ट्री कराई और ना ही उसके पैसे वापस किए। बल्कि वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी सुभाष लगातार फरार चल रहा था। रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सुभाष को उसके गांव के पास से ही धर दबोचा। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।