फतेहाबाद : हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली नायब तहसीलदार की लिखित परीक्षा को लेकर शनिवार को उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाएं हैं। आयोग द्वारा एचसीएस सुरेश कसवा को परीक्षा के लिए ऑब्जर्वर लगाया गया है। परीक्षा को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए फतेहाबाद के एसडीएम सुरजीत सिंह नैन को नोडल ऑफिसर लगाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान नियुक्त किए है। इसके अतिरिक्त परीक्षा को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है।
उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वे परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर आएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा के जो अभ्यर्थी पेपर देने आ रहे हैं, वे परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएं। परीक्षा में अभ्यर्थी के पास केवल आयोग द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र तथा नीले व काले रंग का बॉल पेन होना चाहिए। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की हुई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए हैं, अगर परीक्षा के दौरान कोई फोटोस्टेट की दुकान खुली नजर आती है तो उसे तुरंत बंद करवाया जाएं।