चैनल में पत्रकार बनवाने के नाम पर ठग चुकी है लाख रुपए
गाजियाबाद : थाना साहिबाबाद मैं कोर्ट के आदेश पर महिला नटवरलाल महाठग दीप्ती शर्मा व बिहार एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन सहित कई पुलिसकर्मियों पर हुआ मुकदमा दर्ज और अपने ठगी के कारनामों के चलते सुर्खियां बटोरने वाली महानगर निवासी फ्रॉड गाजियाबाद के राजेंद्रनगर निवासी पेशे से वकील इस नटवरलाल महिला का नाम दीप्ति शर्मा है। इस महाठग महिला पर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने,फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करना, आला अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर आम लोगों पर रौब ग़ालिब करने जैसे कई संगीन मामले सामने आए हैं। न्यायालय ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के मामले में इस फ्रॉड महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
इन आदेशों के विपरीत इस नटवरलाल महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेशों को खारिज करने की मांग की थी किन्तु महिला अधिवक्ता के ठगी के कारनामों को देखते हुए उच्च न्यायालय ने भी आरोपी महिला दीप्ति शर्मा के खिलाफ मुकदमा खारिज करने से मना करते हुए गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने से इंकार कर दिया।
सोशल मीडिया ग्रुप से जानकारी लेकर करती थी ठगी
बता दें कि महानगर के राजेंद्रनगर निवासी यह नटवरलाल महिला दीप्ति शर्मा कई पत्रकारों के सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल थी साथ ही इसने खुद भी कई पत्रकारों को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक समूह बनाया था। इन्हीं सोशल मीडिया ग्रुप से जानकारी हासिल कर नटवरलाल दीप्ति शर्मा अपनी ठग विद्या को परवान चढ़ाती थी। आरोपी महिला दीप्ति शर्मा ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया और उसे एक चैनल में पत्रकार बनवाने के नाम पर एक लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
इसके अलावा भी इस महाठग महिला के कारनामे पूरे एनसीआर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई पुलिस के अधिकारियों इंस्पेक्टर, सीईओ, Liu में महिला इंस्पेक्टर से भी बतमीजी, से बोलती है, और उन्हें झूठे केस लगवाने और बदनाम करने कि धमकी देती है और कईयों से तो ये गली गलौज भी करती है। पुलिस का कहना है कि इस कि तलाश जारी है जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताते हैं कि अब बहुत जल्द ये फ्रॉड नटवरलाल महिला सलाखों के पीछे होगी।