मोदी की सुनामी : रिकार्डतोड़ मतों से जीत दूसरी बार लोकसभा पहुंचीं अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर : 17वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना परिणाम आने के साथ ही एक बात तो साफ हो गई कि 2014 की मोदी लहर इस बार मोदी सुनामी में तब्दील हो गयी। मोदी सुनामी के साथ बढ़ते जनाधार व विकास एवं राष्ट्रवाद के बल पर एनडीए गठबंधन की मीरजापुर लोकसभा उम्मीदवार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रिकॉर्डतोड़ मत से जीत हासिल कर दूसरी बार लोकसभा पहुंची। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में गुरुवार सुबह तय समय आठ बजे से लगभग आधे घंटे विलंब से मतगणना शुरू हुई। मतगणना देर से शुरू होने पर उम्मीदवारों व एजेंटों ने नाराजगी जताई। मतगणना स्थल पर लगे सत्तर टेबिल पर प्रत्येक विधानसभा वार 32 राउंड की काउंटिंग के दौरान ग्यारह लाख सात हजार 365 वोट की गिनती हुई। पृथक हाल में दस टेबिल पर ईटीपीबीएस की स्कैनिंग कराई गई। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की निगरानी में मतगणना सकुशल व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। हर चरण के मतगणना के दौरान अनुप्रिया की बढ़त बरकरार रही। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त 271 व ईडीसी से प्राप्त आठ सौ मतों की गिनती हुई।

सुबह साढ़े आठ से शाम छह बजे तक हुए मतगणना के बाद अनुप्रिया को जीत हासिल हुई। अनुप्रिया ने अपने निकटतम उम्मीदवार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के रामचरित्र निषाद को दो लाख बीस हजार से अधिक मत से पराजित किया। अनुप्रिया पटेल को कुल पांच लाख 90 हजार 867 (53.70 प्रतिशत) मत मिला। वहीं, महागठबंधन के सपा उम्मीदवार रामचरित्र निषाद को तीन लाख 59 हजार 208 (34.48 प्रतिशत) मत मिला तो कांग्रेस पार्टी के ललितेशपति त्रिपाठी को 91 हजार 392 (9.2 प्रतिशत) मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।  मीरजापुर लोकसभा सीट से कुल नौ उम्मीदवार चुनाव के मैदान में थे। चुनाव मतगणना के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जीरा देवी, सत्य बहुमत पार्टी से अर्चना मिश्रा, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से राधेश्याम इंसान, भारत प्रभात पार्टी से आदेश त्यागी, राष्ट्रीय समाज पक्ष से दिनेश कुमार पाल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से आशीष कुमार त्रिपाठी की जमानत जब्त हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com