निघासन उपचुनाव सहित धौरहरा, खीरी लोकसभा में भाजपा प्रत्याशियों ने लहराया परचम

खीरी से अजय मिश्र टेनी व धौरहरा से रेखा वर्मा बनी दोबारा सांसद

लखीमपुर खीरी : गुरुवार को सुबह से ही मण्डी समिति में शुरू होने वाली मतगणना को लेकर हल चल शुरू हो गयी थी। प्रत्याशियों द्वारा बनाये गये बूथ एजेंट भी लगातार निगरानी करते दिखायी दे रहे थे। घड़ी में 8 बजते ही 28 खीरी, 29 धौरहरा व 138 विस निघासन की सीट पर शुरू हुई मतगणना का जैसे ही पहला रुझान आया तो जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चेहरे खिल गये वहीं विरोधियों के चेहरों पर हवाईयां उड़नी शुरू हो गयी थी। हालांकि विरोधी प्रत्याशी इसे पहला राउण्ड बताकर हलके में लेते हुए दिखायी दिये लेकिन जैसे-जैसे सूरज की तपन बढ़ रही थी वैसे-वैसे कमल का फूल खिलता जा रहा था। तीनों ही सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जो शुरूआत से बढ़त बनानी शुरू की वह चक्र दर चक्र हर राउंड में बढ़ती ही गयी। मतगणना के शुरूआती दौर के जो आंकड़े सामने आये उसमें खीरी के भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने हजारों से बढ़त लेनी शुरू कर दी थी जो आधे राउण्ड खत्म होने के बाद एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी थी।

बता दें कि शुरूआती दौर के आये रुझानों में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी को 21827 मत मिले थे, तो वहीं सपा की पूर्वी वर्मा को 14890 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरे पायदान पर रही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जफर अली नकवी को महज 4247 मत ही मिल सके थे। धीरे-धीरे मतों का आंकड़ा बढ़ता रहा। इसका नतीजा यह निकला की पहले पायदान पर भाजपा, दूसरे नम्बर पर सपा व तीसरे नम्बर पर कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी थे। 28 खीरी लोक सभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा टेनी ने 582201 मत हासिल करके अपनी निकतम प्रतिद्वंदी गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डा0 पूर्वी वर्मा को करारी शिकस्त दी। डा0 पूर्वी वर्मा को 363560 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कद्दावर नेता जफर अली नकवी को 86598 मत हासिल हुए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ सोशलिस्ट के प्रत्याशी विपनेश शुक्ला को 11244 वोट मिले।

भारतीय किसान पार्टी के आसिफ खान को 1561, लोक जनसंघर्ष पार्टी के कृष्ण कुमार यादव को 922, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की वंदना गुप्ता को 991, हिन्दुस्तान निर्माण दल के महेश चन्द्र वर्मा एडवोकेट को 943, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ( सोशलिस्ट) के मोहम्मद मुमताज रजा को 1025 , बहुजन अवाम पार्टी के रामजीवन को 1027, पीस पार्टी के श्रीकृष्ण वर्मा को 1887 , निर्दलीय अजय कुमार दीक्षित को 1563, कृष्ण कुमार को 2293, पारो किन्नर को 5130 और मनोज कुमार सिंह को 5078 मत प्राप्त हुए। 8345 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

धौरहरा लोक सभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा वर्मा ने भी अपना वर्चस्व कायम रखा। रेखा वर्मा ने 508385 वोट हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद इलियास आजमी के पुत्र अरशद सिद्दीकी को 158329 मतो से पराजित किया। दूसरे स्थान पर रहे अरशद सिद्दीकी को 350056 वोट हासिल हुए। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद 160689 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। बहुजन अवाम पार्टी के अनिल कुमार राजवंशी को 9157, हिन्दुस्तान निर्माण दल की बलजीत कौर को 3124 , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी( लोहिया) के मलखान सिंह राजपूत को 4045, शिव सेना के मुकेश कुमार को 4259 और निर्दलीय प्रत्याशी रितु वर्मा दीदी को 4651 मत प्राप्त हुए। 10681 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। समाचार लिखे जाने तक उक्त आकड़े प्राप्त हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com