लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर सहित कई ट्रेनें 30 तक रद्द

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ-फैजाबाद,लखनऊ-सुल्तानपुर, लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर सहित कई ट्रेनों को अब बुधवार से 30 मई तक निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ-प्रतापगढ़ डेमू, लखनऊ-कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू, लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर, लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, लखनऊ जंक्शन-कानपुर मेमू, लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, कानपुर-बाराबंकी मेमू, लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू को 22 से 30 मई तक निरस्त दिया गया है। पहले यह ट्रेनें 21 मई तक निरस्त थीं।

उन्होंने बताया कि पैसेंजर और मेमू ट्रेनों के 30 मई तक निरस्त होने से कानपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। गौरतलब है कि करीब दो साल से ये मेमू और पैसेंजर ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। दैनिक यात्री लंबे समय से ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे हैं,लेकिन रेलवे प्रशासन इन ट्रेनों का निरस्तीकरण बार-बार बढ़ाकर यात्रियों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहा है। यात्रियों ने पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को बार-बार रद्द करने की शिकायत मंडल रेल प्रबंधक के साथ रेल मंत्रालय से भी की है। इसके बावजूद ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com