ईवीएम में गड़बड़ी बताने वालों को जनता ने पूरी तरह खारिज किया : केशव

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट करके विरोधी दलों पर निशाना साधा। मौर्य ने ट्वीट किया कि विपक्ष ने तो ईवीएम का रोना शुरू कर दिया क्योंकि एग्जिट पोल देखकर ही इनकी धड़कने बढ़ गई। उन्होंने कहा कि छह चरणों के चुनाव में ईवीएम पर कोई खतरा नहीं था। अब सातवें चरण के चुनाव खत्म होते ही इन्हें ईवीएम की रखवाली करनी पड़ रही है क्योंकि इनके हिसाब से ईवीएम को बदला जा रहा है। मौर्य ने कहा कि ईवीएम तो यूं ही बदनाम है।

उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जब पांच राज्यों में भाजपा चुनाव हार गयी, तब ईवीएम सही थे लेकिन जब चुनाव परिणाम विपक्ष के अनुकूल नहीं आने के आसार दिख रहे हैं तो यह सभी लोग ईवीएम के खिलाफ गलत अफवाह फैला रहे हैं। ईवीएम में गड़बड़ी बताने वालों जनता ने सभी लोगों की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल 2019 से विपक्ष के द्वारा ईवीएम बदलने की अफवाह फैलाई जा रही है। मतगणना के समय काउंटिंग ऐजेंट ईवीएम के सील के नंबरों की मिलान करता है, तथा पोलिंग ऐजेंट के हस्ताक्षर को मिलाता है, फिर संतुष्ट होने के बाद ईवीएम की सील तोड़कर मतगणना शुरू होती है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com