लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां बेहद उत्साहित है, वहीं विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाने से लेकर 23 मई को नतीजे आने का इंतजार करने के बयान आ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश का कायाकल्प करने को लेकर एक कवितानुमा ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि दिया सुशासन, स्वस्थ समाज, नव जीवन का संकल्प दिया धर्म, जाति और ऊंच नीच के भेद बिना ही विकल्प दिया। जन-जन का जीवन हो हर्षित, ऐसी लोक व्यवस्था दी। पुष्प पल्लवित नव जीवन का हो, ऐसा उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया। नए सफर पर उत्तर प्रदेश। अपने इस ट्वीट से मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अब धर्म, जाति और ऊंच-नीच के भेद खत्म करते हुए यूपी के नए सफर पर चलने की बात कही है।
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में डिजिटल लेनेदेन को बढ़ावा मिलने का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि निभाया है निभाएंगे। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा ई-भुगतान के लिए 4 करोड़ से अधिक लेाग भीम ऐप प्रयोग कर रहे हैं। ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी है। इसी तरह एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में बहुत बड़ा सुधार होने का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि विकास देश का दायित्व हमारा। कारोबार का बेहतर माहौल भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 142 से 77वें स्थान पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के ये ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में सकारात्मक बदलाव को दर्शाते हुए किये गये हैं। दरअसल सभी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सरकार बनने की बात कही गई है। इससे भाजपा नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।