बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जगह-जगह लगे भंडारे, गूंजे बजरंग बली के जयकारे

लखनऊ। ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले बड़े मंगल पर राजधानी में जगह-जगह भंडारे लगे। इस बार चार मंगल 21, 28 मई, चार जून और 11 जून को पड़ेंगे। वहीं लखनऊ के आस-पास के जिलों में बड़े मंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिरों के बाहर बढ़ती भीड़ के कारण स्थानीय थाने की पुलिस भी यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने में लगी रही। लखनऊ विश्वविद्यालय के निकट हनुमान सेतु मंदिर के सुबह सात बजे खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरु हो गयी। मंदिर प्रांगण में भीतर आने और बाहर निकलने के दो रास्ते बना दिये गये। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग दो पंक्ति भी लग गई। मंदिर के बाहर सड़क पर बड़ा मंगल का प्रसाद वितरण के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से व्यवस्था की गई।

लखनऊ के अन्य हनुमान मंदिरों में कपूरथला से डंडिया मार्ग पर स्थित अतिप्राचीन हनुमान मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। हनुमान दर्शन की अभिलाषा लिए भक्त अपने हाथों में फूल और प्रसाद लेकर पंक्ति में खड़े रहे। अलीगंज में नवीन हनुमान मंदिर के पुजारियों ने मंदिर को पानी से धोने और आरती के बाद मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को आने दिया। भक्तों के उत्साह में कही भी कोई कमी नहीं थी। भक्त बजरंग बली के साथ भगवान श्रीराम के भी जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे थे। अलीगंज के नवीन हनुमान मन्दिर, अलीगंज के प्राचीन हनुमान मन्दिर, हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर, चौक के हनुमान मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में भी सुबह से भीड़ रही।

अलीगंज के प्राचीन हनुमान मन्दिर से जुड़े राहुल मिश्र ने कहा कि बड़ा मंगल एक श्रद्धा का पर्व है। इसे लखनऊ के अलावा आसपास के जनपदों में भी मनाया जाता है। लखनऊ में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से बड़ा मंगल पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें परिवर्तन चौराहे पर लगातार दो माह तक चलने वाले भंडारे का शुभारम्भ हुआ। इस भंडारे की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक व्यक्ति को प्रसाद दिया। इसी तरह से शहर के अन्य हिस्सों महानगर, आलमबाग, अमीनाबाद, हजरतगंज, लालबाग में भी भंडारे का इंतेजाम किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com