आज उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस पलट गई….

 आगरा-एक्सप्रेस बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। लखनऊ से आगरा के बीच रफ्तार भरते वाहन लगभग रोज ही दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आज उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस पलट गई। जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पेपर गंजमुरादाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वॉल्वो बस तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पलट गई, हादसे में जहां तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। बस में सवार 80 यात्री में से 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएससी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 23 को जिला अस्पताल रेफर किया है। इनमें सात को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज का इंतजाम देखने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ एसपी भी पहुंचे।

हादसा भोर पहर बांगरमऊ कोतवाली, गंजमुरादाबाद क्षेत्र के जसरापुर गांव के पास हुआ। दिल्ली से वॉल्वो बस 80 यात्रियों को लेकर बिहार के लिए चली थी। बस अभी एक्सप्रेस वे पर गंजमुरादाबाद के जसरापुर गांव के पास पहुंची थी कि ओवरटेक की कोशिश में तरबूज लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों समेत 5 की मौत हो गई, 40 लोग घायल हो गए। घायलों का शोर सुन यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया।

इनकी हुई मौत
– 47 वर्षीय रंजीत यादव निवासी मधुवनी बिहार
– 10 वर्षीय मनीष पुत्र विष्णु निवासी मधुवनी बिहार
– 7 वर्षीय नंदनी निवासी मधुबनी बिहार
– 16 और 7 वर्षीय दो की पहचान नहीं हो पाई।

बस सवार घायल
एक वर्षीय ऋषि पुत्र रामबाबू  हरियाणा, 10 वर्षीय सरस्वती पुत्री रामबाबू  निवासी गुड़गांव मानेश्वर हरियाणा, 8 वर्षीय अंजलि पुत्री रंजीत सुपौल कर्जन बिहार, 24 वर्षीय परशुराम मंडल पुत्र रामबिलास निवासी बरमोत्रा राघवपुर बिहार, 25 वर्षीय संतोष मण्डल पुत्र हनुमानी निवासी बरमोत्रा राघवपुर बिहार, 26 वर्षीय बेबी देवी पत्नी राम विछेद यादव मधुबनी बिहार, 35 वर्षीय विष्णु पुत्र राम प्रसाद मधुबनी, 39 वर्षीय रामविनोद पुत्र विंदेश्वर निवासी गुड़गांव हरियाणा, 38 वर्षीय बलराम पुत्र सुदामा यादव पटेल नगर गुड़गांव, 28 वर्षीय रीता पत्नी विष्णु सुआ पट्टी फुबवास बिहार, 35 वर्षीय उदय शंकर पासवान पुत्र बिनवारी निवासी मुजफ्फरनगर बिहार, 32 वर्षीय शिव कला पत्नी रामबाबू मानेश्वर गुड़गांव, 40 वर्षीय सुनीता पत्नी रंजीत निवासी डल्ला पुर मधुबनी बिहार, 40 वर्षीय श्रीकांत पुत्र गोपीचंद निवासी बिलासपुर बढ़ौच देवरिया, 18 वर्षीय वंदना पुत्री रामविनोद निवासी मधुबनी बिहार, 5 वर्षीय राजकिशोर बरमोला राघवपुर बिहार, 7 वर्षीय चण्डिका पुत्र रंजीत डल्लापुर मधुबनी, एक वर्षीय अंकित पुत्र रंजीत डल्लापुर मधुबनी। सभी  सभी गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर।

एसओ अरविन्द सिंह ने बताया कि वॉल्वो बस नंबर यूपी 83 बीटी 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे एक पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 24 यात्री घायल हैं।

घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com