भ्रष्टाचार छिपाने को बुआ- भतीजे ने जोड़ा रिश्ता : योगी

कहा- मुंहनोचवा की तरह वोटकटवा को पीटने की जरूरत

सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की शहजादी कहती है कि कांग्रेस वोट कटवा है। जैसे बरसात के दिनों मे मुंह नोचवा आया था। उसे सुनते ही लोग पीट देते थे। वैसे वोट कटवा को पीट देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री सोमवार को जिले के केठेला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन का उपहास करते हुए कहा कि बुआ-भतीजा का रिस्ता वास्तविक नहीं है। भ्रष्टाचार और पापों को छिपाने के लिए किया गया है। यह समझौता 23 मई को टूट जायेगा। बुआ कहेंगी, बबुआ गुंडों का रक्षक है और बबुआ कहेगा कि बुआ भ्रष्टाचार की पोषक हैं। भारतीय जनता पार्टी सर्वाधिक सीटें जीत कर कीर्तमान स्थापित करेगी और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आयी है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात को साकार किया है। चार करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया है। 60 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन, 15 करोड़ युवकों को आर्थिक लाभ प्रदान किया गया।
37 करोड़ गरीबों का खाता बैंकों में खुलवाया गया है। पांच करोड़ लोगों को मकान, नौ करोड़ 500 लोगों को शौचालय, 12.5 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को समान रूप से बिजली प्रदान किया जा रहा है। त्यौहार और जिले का कोई भेद-भाव नहीं है। सुरक्षा के मोर्चे पर देश ने अपना गौरव पूरे विश्व मे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी जहर और मोदी आतंकवाद के लिए कहर है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सपा-बसपा के शासन में किसानों का वर्ष 2011 से 2018 तक के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान मेरे शासन काल में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित बेहतर है। अपराधी या तो जेल में रहेंगे या उनका रामनाम सत्य कर दिया जायेगा। सभा को सासंद और उम्मीदवार जगदम्बिका पाल सहित अन्य लोगों ने भी किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com