लखनऊ : कहते हैं कि हौसले की कोई उम्र नहीं होती… इस बात को सच साबित कर दिखाया है लखनऊ के पुरुजीत सिंह ने, जिन्होंने छोटी सी उम्र में काफी बढ़कर काम किया है। बता दें कि पुरुजीत अपनी इवेंट कम्पनी ‘बिग प्रोजेक्ट’ में समय—समय पर ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं जिससे तमाम लोग जो अपना कॅरियर मोडलिंग और डांस में बनाना चाहते हैं, उनको ये एक मंच देते हैं और उनको आगे बढ़ाने में मदद करते है, जिससे वह लोग लखनऊ का नाम रोशन कर सकें। इस छोटी से उम्र में पुरजीत कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। 7—8 मई को पुरजीत लखनऊ में गोमतीनगर के बुद्धा शोध संस्थान में एक शो करा रहेहैं। इसके पहले भी यह तमाम शो करा चुके हैं जिसके माध्यम से कई युवा फनकारों ने अपनी प्रतिभा को निखारा है। इस बार इनके शो में तमाम सिलेब्रिटीज़ जिन्हें आप टीवी पर देखते हैं, वह पहुँच रहे हैं। शो की गरिमा बढ़ाने के लिए अपने आप में बहुत बड़ा आयोजन शो करा रहे पुरुजीत सिंह का कहना है कि मेरी कोशिश रहती है कि पैसे कमाने की होड़ में ना रहते हुए आयोजन हो।
जैसा कि आजकल लोग इवेंट लोग कराते हैं जिन्हें सिर्फ़ पैसे से मतलब होता है, टैलेंट से नहीं। मैं कुछ हटके करना चाहता हूँ। लखनऊ से लोगों को मुंबई मयानगरी में ले जाना चाहता हूँ जिससे उनके सपने पूरे हो सकें। पुरुजीत का कहना है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आयें जिससे वह अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सकें। इनका कहना है कि जिसके अंदर टैलेंट हो वो आगे ज़रूर जाए। काफ़ी मौक़े पर इन्होंने ख़ुद पैसे देकर प्रतिभागियों को मौक़ा देकर आगे पहुंचाया है।