अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोमवार के कारोबार में सोना खरीदना महंगा हुआ है। आज के कारोबार में सोना 75 रुपये के उछाल के साथ 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के कारण कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 70 रुपये सस्ती होकर 38,130 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान रही है। ट्रेडर्स का कहना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मिले समर्थन की बदौलत सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से चीनी उत्पादों पर ऊंची टैरिफ दरों को लगाए जाने की घोषणा ने सोने को सेफ हैवन मानने की धारणा को बल दिया है।
ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि अमेरिका 200 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पादों पर लगने वाले 10 फीसद के टैरिफ को बढ़ाकर इस हफ्ते 25 फीसद कर देगा। शनिवार के कारोबार में सोना 175 रुपये के उछाल के साथ 32,645 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 75 रुपये के उछाल के साथ 32,720 रुपये और 32,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।