मध्यप्रदेश में सात लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान दो ऐसे मतदाता सामने आए जिन्होंने अपने हाथों से नहीं हौसलों से वोट दिया। नरसिंहपुर में जन्म से ही दोनों हाथों से दिव्यांग करेली ब्लॉक के हर्दगांव निवासी 25 वर्षीय निधि गुप्ता ने गांव के बूथ पर मतदान किया। निधि ने मतदान के पूर्व सभी कार्रवाई पैर के सहारे पूरी की, पैर के अंगूठे में मतदान की स्याही लगवाई और फिर पैर से ईवीएम का बटन दबाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांग निधि के दोनों हाथ नहीं है और पैर के सहारे ही अपने सभी कार्य करती हैं।
सुदामा ने पैरों की अंगुलियों के सहारे दिया वोट
सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र मैहर के मतदान केंद्र क्रमांक 72 लुड़ौती में वोटर सुदामा प्रसाद पटेल के जज्बे को पूरा क्षेत्र सलाम कर रहा है, सुदामा के दोनों हाथ नहीं होने से उन्होंने पैर की अंगुलियों के सहारे कलम पकड़कर हस्ताक्षर किया और पैर के अंगूठे से ईवीएम दबाकर मतदान किया।