Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5 Live Updates बिहार में आज सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदानकेंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वहीं एक घंटे बीत जाने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है।

सारण में युवक ने तोड़ा ईवीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारण के बूथ संख्या 131 पर मतदान करने आए एक युवक ने पहले जमकर हंगामा किया और फिर अचानक ईवीएम को उठाया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ईवीएम तोड़ने के बाद अधिकारियों ने ईवीएम को बदल दिया और यहां पर फिर से मतदान शुरू हो गया है।

 सोमवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इन पांच सीटों पर कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 87 लाख मतदाता कर रहे हैं। इनमें 46.62 लाख पुरुष, 40.87 लाख महिला और 225 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5 Live Updates:

02.10PM: दो बजे तक कुल 40.24 % मतदान, सीतामढ़ी में 42.50 % मतदान, सारण में 44 % मतदान, मधुबनी में 36.25 % मतदान, हाजीपुर में 40.02 % मतदान, मुजफ्फरपुर में 2 बजे तक 38.42 % मतदान

01.10PM: अपराह्न एक बजे तक छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 32.24% मतदान हुआ,सीतामढ़ी में 32%, मधुबनी में 29.50%, मुजफ्फरपुर में 34.04%, सारण में 36% और हाजीपुर में कुल 30% मतदान हुआ।

12.25PM: दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 26.19%, सीतामढ़ी में मतदान 25%हुआ  मधुबनी में 25.85%, मुजफ्फपुर में  26.28%, सारण में 29% और हाजीपुर का में वोट प्रतिशत 25% रहा। 

11.50AM: छपरा में राजद और भाजपा समर्थको में मारपीट, दरियापुर के बूथ संख्या 207 की घटना, वाहन का शीशा भी तोड़ने की खबर घटनास्थल की ओर पुलिस हुई रवाना, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं।

11.30AM: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत कुल 20.98%, सीतामढ़ी में 21%, मधुबनी में 18.25%, मुजफ्फरपुर में 22.50%, सारण और हाजीपुर में 21% मतदान हुआ। 

11.20AM: सीतामढ़ी के बूथ संख्या 153 पर गर्मी की वजह से मतदान के लिए कतार में लगी महिला बेहो।

10.53AM: वैशाली के बूथ संख्या 9 और 10 से एसपी ने खुद चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बूथ पर भीड़ लगाने के आरोप मे किया गया गिरफ्तार।

10.40AM: हाजीपुर में पुलिस के जवानों ने बिना कारण ही जहां-तहां खड़े लोगों पर लाठी चार्ज किया। बता दें कि यहां रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम से है।

10.25AM: सीतामढ़ी में बथनाहा के बूथ संख्या 203 पर मतदाताओं ने किया है वोट बहिष्कार, मतदान शुरू हुए 3 घंटे बाद भी नहीं पड़ा एक भी वोट, मतदाता कर रहे हंगामा। नगर विधायक के समझाने के बाद भी नहीं माने वोटर्स।

10.05AM: सुबह 10 बजे तक कुल 15.02 % मतदान, सीतामढ़ी में 15 % मतदान, सारण में 17 % मतदान

मधुबनी में 13 % मतदान, हाजीपुर में 16 % मतदान, मुजफ्फरपुर में 10 बजे तक 14.10 % मतदान

09.15AM: बिहार में पांचवें चरण का चुनाव, सुबह 9 बजे तक कुल 8.95 % हुआ मतदान, 

सीतामढ़ी में 7.2% मतदान, मधुबनी में 9.2% मतदान, सारण में 9 बजे तक 13% मतदान

हाजीपुर में 9% मतदान और मुजफ्फरपुर में 6.35% मतदान हुआ है।

09.07AM: सारण के बूथ 131 पर एक युवक ने ईवीएम को तोड़ डाला, मौजूद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।

09.00AM: मधुबनी लोस क्षेत्र के रहिका में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या 250 पर भी ईवीएम मशीन खराब, मतदान बाधित।

08.55AM: हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड के 297 296 में मतदान केंद्र पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान। मतदाता आक्रोशित। वीवीपैट मे गड़बड़ी होने के कारण नहीं शुरू हुआ मतदान।

08.50AM: मुजफ्फरपुर के चंगेल पंचायत में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या 231 में दोनों ईवीएम मशीन खराब। कतार में लगे मतदाता कर रहे मशीन ठीक होने का इंतजार।

08.15AM: छपरा के अमनौर के बूथ नंबर 27, 28 पर अबतक ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान शुरू नहीं हो सका है। वहीं मुजफ्फरपुर के मुसहरी के बूथ संख्या 88 और 89 पर भी ईवीएम में खराबी आने की वजह से मतदान शुरू नहीं हुआ है।

08.05AM: पांचवें चरण का चुनाव, पहले घंटे में कुल 3.85 % मतदान की खबर मिल रही है। सीतामढ़ी में 5 % मतदान, मधुबनी में 2.5 % मतदान, सारण में 4.25 % मतदान, हाजीपुर में 4 % मतदान और मुजफ्फरपुर में 8 बजे तक 3.5 % मतदान की सूचना है।

07.50AM: हाजीपुर- सोनपुर प्रखंड के बूथ संख्या 232 पर भी ईवीएम खराब, नजरमीरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में है बूथ, बूथ संख्या 156 पर भी इवीएम खराब, नहीं शुरू हुआ मतदान। 

07.40AM: सीतामढ़ी में बूथ संख्या 297 और 298 में ईवीएम हुआ खराब, ईवीएम में आयी खराबी से 22 मिनट लेट से मतदान शुरू हो सका है।

07.30AM: मधुबनी में बूथ नंबर 48 और 49 पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। यहां ईवीएम सील करने को लेकर हुई देरी। वोटर्स लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।

07.10AM: हाजीपुर विस क्षेत्र में नित्यानंद राय ने किया वोट,कर्णपुरा गांव में 260 बूथ संख्या पर किया मतदान। उजियारपुर से एनडीए के प्रत्याशी हैं नित्यानंद राय।

चुनाव आयोग ने की है पूरी तैयारी

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि मतदान से जुड़े कर्मचारी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य की पुलिस की मतदान वाले जिलों में प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि पांचवे दौर के मतदान के लिए 8899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सीतामढ़ी में 1776, मधुबनी में 1837, मुजफ्फरपुर में 1748, सारण में 1711 एवं हाजीपुर में 1827 मतदान केंद्र हैं। पांच सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक होगा।

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 65,000 कार्मियों के साथ 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की है। कुल चार सौ मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।। वैशाली और सारण के दियारा इलाके में घुड़सवार और नाव से गश्त की जाएगी एवं मतदान के दौरान कुल 12,000 गाडिय़ों का प्रयोग हो रहा है।

मतदान के एक दिन पूर्व रविवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर अपने लिए वोट की अपील की। बता दें कि इस चरण में क्षेत्र के हिसाब से सीतामढ़ी सबसे बड़ा जबकि मतदाताओं की संख्या के हिसाब से हाजीपुर सबसे बड़ा और सारण सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है। मुजफ्फरपुर से 22 और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

सीटों के समीकरण पर एक नजर 

सोमवार को जिन पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं उनमें सीतामढ़ी और मधुबनी को छोड़कर तीन सीटों पर राजग और संप्रग के बीच आमने-सामने के मुकाबले की स्थिति बन रही है। सीतामढ़ी में जदयू के सुनील कुमार पिंटू और राजद के अर्जुन राय के बीच माधव चौधरी के बीच त्रिकोणात्मक मुकाबला है।

मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव, राजद के बद्री पूर्वे के अलावा कांग्रेस के बागी शकील अहमद मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में भाजपा के अजय निषाद और वीआइपी से राजभूषण चौधरी, सारण में भाजपा के राजीव प्रताप रुडी और लालू प्रसाद के समधी राजद के चंद्रिका राय, हाजीपुर में रामविलास पासवान के भाई लोजपा के पशुपति कुमार पारस और राजद के शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला होना है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com