कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 3 प्रतिज्ञाएं करने के बाद ही संन्यास की दीक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने उम्मीदवार बनाया, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उनके ऊपर संगीन अपराध दर्ज है। अगर साध्वी प्रज्ञा में श्राप देकर मारने की शक्ति थी तो मसूद अजहर को श्राप देतीं तो वह भस्म हो जाता। उम्मीदवारी घोषित होते ही उन्होंने पहला बयान हमारे देश के महान शहीद हेमंत करकरे के बारे में दिया जो आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए।
अग्निवेश ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सच्ची सन्यासी तब होतीं जब उनके मन से क्रोध का प्रभाव हट जाता। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा आक्रमण हुए दिल्ली में भी, मुझ पर आक्रमण कब किया गया जब मैं अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने जा रहा था। दोनों के वीडियो फुटेज उपलब्ध हैं लेकिन आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। जबकि दोनों मामलों में नामजद एफआईआर भी कराई गई है। जो भी प्रगतिशील और सामाजिक समरसता के पक्षधर हैं, मैं उनका समर्थन करता हूं लेकिन यदि कोई कट्टरवादी हिंदू है या कट्टरवादी मुस्लिम है तो मैं उनका विरोध करता हूं।
इन हमलों में मुझे अंदरूनी चोट आई है जिससे मेरा लिबर्टी डैमेज हुआ है और मेरा स्वास्थ्य लगातार गिरता चला गया, कई महीने बाद मैं फिर दिल्ली से बाहर निकला हूं। अग्निवेश ने कहा किसी को श्राप देकर मार देने की बात कहना किसी साध्वी को शोभा नहीं देता, बीजेपी के नेताओं ने बड़ी सफाई से किनारा करते हुए कह दिया कि यह उनका निजी बयान है। लेकिन इसी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है तो बहुत कुछ सोच समझ कर ही तय किया गया होगा। उन्होंने कहा- अगर हम कट्टरवादी होकर हिंसक हो जाते हैं तो हम मानवता के दुश्मन बन जाते हैं।
प्रधानमंत्री के पाकिस्तान जाने को लेकर भी स्वामी अग्निवेश ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री घर जाकर बिरयानी खाते हैं। पिछले 5 वर्षों को देख कर मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि अब तक देश में सबसे ज्यादा झूठा प्रधानमंत्री हम देख रहे हैं। लगातार झूठे नारे और झूठे वादे करके जुमलों से काम चला चला कर चुनाव के मैदान में उतरे।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद के 300 आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन एक भी सबूत नहीं दिखाएं। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के श्मशान और कब्रिस्तान वाले बयान को लेकर अग्निवेश ने कहा कि वो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, यह समाज को सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं लेकिन अपनी राजनीति के लिए समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं।