किसानों और गरीबों को जातिवाद के नाम पर भड़का रहे विरोधी : केशव

श्रावस्ती/महराजगंज : कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जब तक देश में गरीबी रहेगी, तब तक उनकी पार्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को मालूम है कि जब तक प्रदेश में गरीबी रहेगी और जातीय समीकरण रहेगा, तब तक इनकी दुकान चलती रहेगी। इस कारण वे गरीबी देखकर खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि यह विरोधी गांव-गांव जाकर किसानों और गरीबों को जातिवाद के नाम पर भड़का रहे हैं। शनिवार को श्रावस्ती और महराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि अगर आप देश की सुरक्षा चाहते हैं तो एक बार फिर से मोदी सरकार को लाइए। हम दोबारा जीते तो देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का काम और तेजी से करेंगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब फोटो खिंचाने वाले नेताओं के अलावा कोई और नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत करिएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि आप लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है। इस बार पूरे देश में मोदी फैक्टर भारी पड़ रहा है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए भले ही ख्वाब देख रहे हैं लेकिन उनके राजयोग में विपक्ष का नेता होना भी नहीं लिखा है। संसद में विपक्ष का नेता होने के लिए भी 54 सांसद होने चाहिए। केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार भाजपा के चुनाव जीतने के बाद कोई हमेशा के लिए इटली, तो कोई सेफैई और कोई नोएडा चला जाएगा। यह लोकसभा चुनाव देश को सौ साल आगे ले जाने वाला चुनाव है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com