नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान शनिवार को एक युवक ने उनको तमाचा जड़ दिया। केजरीवाल दिल्ली के मोती नगर इलाके में अपने नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार बृजेश गोयल के लिए प्रचार कर रहे थे। पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार आरोपित की पहचान कैलाश पार्क निवासी सुरेश(33) के रूप में हुई है। हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक को मोती नगर थाने ले जाया गया है।
दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान उम्मीदवारों के साथ केजरीवाल एक खुली जीप में जनता का अभिवादन कर रहे थे। अचानक सुरेश नाम के युवक ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन पर हमला कर दिया। उनके साथ जीप में सवार अन्य लोगों ने केजरीवाल के बचाव की कोशिश की और स्वयं केजरीवाल भी पीछे हट गए। हालांकि हमला इतना तेजी से किया गया था कि युवक का हाथ केजरीवाल के गर्दन तक पहुंच गया। इसके तुरंत बाद समर्थकों ने युवक जीप से उतार कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को हिरासत में ले लिया है। आम आदमी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि केजरीवाल की सुरक्षा में एक और चूक हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान हमला किया गया। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक वीडियो जारी कर घटना की निंदा की। तिवारी ने कहा कि वो किसी भी प्रकार की हिंसा की निंदा करते हैं।