शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कश्मीरी पंडित के घर वापसी पर की PM मोदी तारीफ

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कश्मीरी पंडित के घर वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. सामना में लिखा है कि पीएम मोदी की वजह से देश में खुशी के क्षण आने लगे हैं. यह कहते हुए रोशनलाल कश्मीरी पंडित के श्रीनगर वापस लौटेने पर खुशी जाहिर की है. रोशनलाल के पदचिह्नों पर चलकर हजारों कश्मीरी पंडित घर वापसी करेंगे ऐसी उम्मीद जतायी है. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि मोदी के कारण कश्मीर में विकास भी हो रहा है. रोजगार का निर्माण, आतंकवादियों का खात्मा, अलगाववादियों की गर्दन मरोड़कर कश्मीर का भय दूर किया जा रहा है.

‘PM मोदी की वजह से रोशनलाल दोबारा कश्मीर में लौटे’

सामना में लिखा गया है कि पीएम मोदी के कारण देश में अच्छी घटनाएं घटने लगी हैं और रोज ही कुछ-न-कुछ अच्छा होने से देश में खुशी के क्षण आने लगे हैं. करीब 29 वर्ष के बाद 74 वर्षीय रोशनलाल नामक कश्मीरी पंडित श्रीनगर वापस लौटे हैं. कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी और पंडित सुरक्षित रूप से अपना उद्योग और व्यवसाय दोबारा शुरू करेंगे. यही मोदी की इच्छा थी और उसी इच्छा के अनुसार रोशनलाल ने दोबारा कश्मीर में कदम रखा है.

29 वर्षों बाद कश्मीर लौटे रोशनलाल

रोशनलाल नामक कश्मीरी पंडित के जीवन की कहानी जितनी रोमांचक है उतनी ही संवेदनशील है. श्रीनगर में वे एक दुकान चलाते थे. अक्टूबर 1990 में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर जानलेवा हमला किया. उसके बाद वे कश्मीर छोड़कर पुरानी दिल्ली आए और फल बेचने का व्यवसाय करने लगे, लेकिन अब करीब 29 वर्षों के बाद वे फिर से कश्मीर में लौटे हैं और अपना पुराना व्यवसाय उन्होंने शुरू कर दिया है. रोशनलाल के मित्र और पड़ोसियों ने उनका स्वागत किया है. कई लोगों की आंखों से तो खुशी के आंसू बहने लगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com