BSNL ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल से अपने Rs 10 और Rs 20 के टॉकटाइम रिचार्ज प्लान हटा दिए

BSNL ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल से अपने Rs 10 और Rs 20 के टॉकटाइम रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं। BSNL ने अपने ऑनलाइन पोर्टल्स से Rs 10 और Rs 20 के प्लान्स रिमूव कर दिए हैं, लेकिन फिर भी उपभोक्ता फिजिकल वाउचर्स से ये रिचार्ज करवा सकते हैं। इसका मतलब यह है की आंध्र प्रदेश और तेलंगना सर्किल को छोड़ दिया जाए तो BSNL उपभोक्ता अभी भी ये प्रीपेड कनेक्शन रिचार्ज करवा सकते हैं। आपको बता दें, दिसंबर 2018 में Vodafone Idea और Bharti Airtel ने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स पेश किये थे। ये प्लान्स Rs 35 के थे।

हाल ही में, BSNL ने Rs 35, Rs 53 और Rs 395 के डाटा वाउचर्स रिवाइज किये थे। Rs 35 का STV डाटा वाउचर जो पहले 200MB डाटा ऑफर करता था, वो अब यूजर्स को 5GB डाटा ऑफर करता है। इसकी वैलिडिटी 5 दिनों तक की है। अब BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स को 25 गुना डाटा का लाभ उठाने का मौका दे रहा है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी अभी भी 5 दिनों की रहेगी। STV53 का अगला प्लान अब 250MB डाटा की जगह 8GB डाटा ऑफर कर रहा है। इसकी वैलिडिटी 21 दिनों की थी। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी को अब कम कर दिया गया है और यह प्लान अब 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।

अंत में, Rs 395 के प्रीपेड रिचार्ज वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स, नेशनल रोमिंग मिलती है। यह उन सर्कल्स में है जहां BSNL मौजूद है। इसका मतलब इस प्लान का लाह दिल्ली और मुंबई सर्किल में नहीं उठाया जा सकता। इस प्लान में 2GB डाटा FUP की सीमा भी है, जिसके बाद डाटा स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com