धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटना चाहती है भाजपा : प्रमोद कृष्णम

लखनऊ : लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि धर्म और जाति के नाम भाजपा देश को बांटना चाहती है। कालाधन विदेश से नहीं आया। 15 लाख रुपये सबके खाते में डालने, राम मन्दिर का निर्माण कराने, किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगारों को दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरियां देने सहित तमाम वादे भाजपा के सिर्फ जुमले साबित हुए हैं। बुधवार को महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधु संतों ने पदयात्रा की। झूलेलाल पार्क से पदयात्रा आरम्भ होकर हनुमान सेतु-परिवर्तन चौक होते हुए गांधी प्रतिमा जीपीओ पर समापन हुआ। इसके अलावा इससे पूर्व आशियाना में महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधु-सन्तों ने हठयोग कार्यक्रम में भाग लिया।इसके उपरान्त गांधी प्रतिमा एवं अम्बेडकर प्रतिमा पर आचार्य प्रमोद कृष्णम, कम्प्यूटर बाबा सहित तमाम महामण्डलेश्वर, पीठाधीश्वर आदि ने माल्यार्पण किया।

पदयात्रा के दौरान झूलेलाल पार्क में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटना चाहती है। मंहगाई सौ दिन में कम करने और कानून व्यवस्था बेहतर करने के वादे सिर्फ खोखले साबित हुए हैं। आज राजधानी लखनऊ में आम जनता भय के वातावरण में जी रही है। आचार्य ने कहा कि गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। पूरे देश में आज साधु-सन्त भाजपा के झूठे वादे से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जो राम का न हुआ वह आम जनता और देश का क्या होगा? उन्होने कहाकि लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है। उन्होंने लखनऊ की जनता से अपील की वह कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद प्रदान करे ताकि देश सुरक्षित हाथों में रह सके और लखनऊ का समुचित विकास हो सके। कार्यक्रमों में शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, स्वयं प्रकाश गोस्वामी, हनुमान त्रिपाठी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला,विनोद चैधरी पूर्व विधायक, पंखुड़ी पाठक, प्रमोद सिंह शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com