Sidhi News : इंदौर के पुलिस जवानों से मिली मदद पाकर पीड़ित शख्स की आंखें भी भर आईं

 पुलिस की बेरुखी और अमानवीयता से जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियों बनती हैं। लेकिन सीधी जिले से पुलिस को लेकर ऐसी खबर आई है, जिससे आप भी पुलिस जवानों को सेल्यूट करेंगे। दरअसल इंदौर पुलिस की एक टीम चुनाव ड्यूटी के लिहाज से सीधी और आस-पास के दूसरे जिलों में गई हुई थी। बताया गया कि सिंगरौली जिले में चुनाव ड्यूटी कर पीटीएस इंदौर का पुलिस बल वापस जा रहा था, जैसे ही पुलिस का वाहन नेबूहा गांव से गुजरा, कच्चे मकान में आग लगी देख पुलिस जवानों ने अपनी गाड़ी रोक ली। इसके बाद वाहन में सवार करीब 40 जवान आग बुझाने के काम में जुट गए। पुलिस जवानों ने फुर्ती के साथ घर के अंदर का सामान भी बाहर निकालने में मदद की, इस दौरान कुछ जवानों के हाथ भी झुुलस गए। जब फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया गया था, जवानों का यह दल घटना स्थल से रवाना हुआ। लेकिन रवाना होने के पहले पुलिसवालों ने जिस मनोज विश्वकर्मा के घर में आग लगी थी। उसे चंदा करके 16 हजार रुपए दिए। ताकि रहने और खाने-पीने के लिए वो कुछ जरूरी इंतजाम कर सकें। पुलिस की इस दरियादिली को देख पीड़ित मनोज विश्वकर्मा की आंख भर आई, वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने भी पुलिस के इस दरियादिली की जमकर तारीफ की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com