नई दिल्ली : दिल्ली में राजनीतिक रूप से बुधवार का दिन बेहद अहम होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। पार्टी के पक्ष में कल दो बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया गया है जिसको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अलग-अलग संबोधित करेंगे। वसंत कुंज के डीडीए पार्क में अमित शाह दक्षिणी दिल्ली के भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूडी एवं नई दिल्ली की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं राजनाथ सिंह शास्त्री पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा का आयोजन उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली लोकसभा की ओर से संयुक्त रूप से यमुनापार के दोनों प्रत्याशी मनोज तिवारी एवं गौतम गंभीर के समर्थन में किया गया है।
चुनाव सभा की आयोजन समिति ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभा की सुरक्षा सहित सभी इंतजामों की समीक्षा की। आयोजन समिति ने बताया कि चारों लोकसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं राजनाथ सिंह का भाषण सुनने के लिए अलग-अलग मैदानों में पहुंचेंगे। जिनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए सैकड़ों स्वयंसेवक तैनात किए गये हैं। इसके अलावा प्रशासन के स्तर पर भी ऐतिहातन सभी पुखता इंतजाम किए गए हैं। इन सभाओं को दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, लोकसभा सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया, नेता प्रतिपक्ष बिजेन्द्र गुप्ता सहित संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।