हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, महोबा तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में सोमवार को बंपर वोटिंग हुयी। अबकी बार हुए 62.16 फीसद मतदान ने पिछले सोलह आम चुनावों के रिकार्ड ही तोड़ दिया है। इसी के साथ भाजपा, गठबंधन और कांग्रेस समेत 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। वीरभूमि बुन्देलखण्ड के हमीरपुर, महोबा, तिंदवारी सीट पर सोमवार को शाम होते ही यहां मतदान 60 फीसद पार कर गया। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार करने जाने के बाद भी यहां पोलिंग बूथों पर वोटों की बरसात होती रही। अबकी बार संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, राठ विधानसभा क्षेत्र में 62.19, महोबा विधानसभा क्षेत्र में 61.4, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 63.09 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौरतलब है कि वर्ष 1952 के आम चुनाव में 38.3 फीसद मतदान हुआ था। वहीं 1957 के आम चुनाव में 51.5, 1962 के आम चुनाव में 43.21, 1967 के लोकसभा चुनाव में 56.38, 1971 के आम चुनाव में 52.19, 1977 के आम चुनाव में 57.82, 1980 के आम चुनाव में 53.97, 1984 के आम चुनाव में 58.00, 1989 के आम चुनाव में 51.69, 1991 के आम चुनाव में 48.21, 1996 के आम चुनाव में 43.89, 1998 के आम चुनाव में 53.00, 1999 के लोकसभा चुनाव में 57.86, 2004 के आम चुनाव में 46.01, 2009 के आम चुनाव में 48.40 व 2014 के लोकसभा चुनाव में 55.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। संसदीय क्षेत्र में अभी तक हुये आम चुनाव के मतदान पर नजर डाले तो सबसे कम 38.3 फीसद मतदान पहली लोकसभा चुनाव में हुआ था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने देर शाम बताया कि अभी तक मतदान की जो रिपोर्ट आयी है, उसमें संसदीय क्षेत्र में 62.16 फीसद मतदान हुआ है। मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संसदीय क्षेत्र में कुल 1738107 मतदाता है। जिनमें 947611 महिला व 790451 पुरुष मतदाता है।