नोएडा : क्रिकेट में कैरियर बनाने और विदेश में खेलने के लिए ले जाने के एवज में 300 लोगों के साथ 51 लाख का धोखाधड़ी का मुकदमा सोमवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा में दर्ज हुआ है। थाना निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोहतक निवासी संदीप (35 वर्ष), मनीष (34 वर्ष) और अजय( (35 वर्ष) मगरपी स्पोर्ट्स ग्रुप नाम के एक संस्था को चलाते हैं। इन तीनोंं ने एक महीने पहले नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में मगरपी टैलेंट हंट का आयोजन कराया था और टैलेंट हंट में हिस्सा लेने वाले बच्चों के परिजनों से 17 हजार देने पर विदेश में ट्रेनिंग दिलाने एवं विदेशी क्रिकेटर द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। थाना निरीक्षक ने बताया कि परिजन उन तीनों के झांसे में आ गए और पैसे ऑनलाइन माध्यम से संदीप के बैंक एकाउंट में भेज दिए।
एक महीना बीत जाने के बाद वादा के अनुसार प्रशिक्षण नहीं मिलने पर परिजनों को संदीप, मनीष और अजय पर शक हुआ। इसके बाद रविवार को ठगी का शिकार हुए 300 परिजनों ने थाना सेक्टर-24 में तहरीर दी थी। उसके बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज कर संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी के दो आरोपित अभी फरार है। त्रिपाठी ने बताया कि फरार आरोपित भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। ठगी का शिकार हुए रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी बिरियाम सिंह ने बताया कि पहले हमें विश्वास था कि हमारे बच्चों का भविष्य बन जाएगा। लेकिन वादा के अनुरूप सुविधा नहीं मिलने पर हमने संदीप से पैसे वापस करने को कहा लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी। अंत में हमे कार्रवाई करनी पड़ी।