नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर फैसला करने के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई है। आयोग ने सोमवार शाम को चौथे चरण के मतदान के लिए अपनी पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। इससे पहले कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की थी कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कोई निर्णय नहीं ले रहा।