सड़क हादसे कम करने के लिए विभाग ने कसी कमर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) बस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक वर्ष में पांच या पांच से अधिक बस हादसे करने वाले 20 लापरवाह चालकों पर जल्द ही कार्रवाई करेगा। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशीष चटर्जी ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच पांच या पांच से अधिक बस हादसे करने वाले 20 लापरवाह ड्राइवरों को चिन्हित किया गया है। ये ड्राइवर विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं। इनके खिलाफ लापरवाही से बस चलाने के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधकों को कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही लापरवाह चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के बीच तीन या तीन से अधिक बस दुर्घटना करने वाले चालकों की सूची भी सूबे के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से मांगी गई है। इस सूची में बस दुर्घटना से जुड़े तीन बिंदुओं पर क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक सप्ताह में सूचना देनी है। ताकि चालकों की लापरवाही से हो रही बस दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रधान प्रबंधक ने बताया कि बस दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन निगम प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। पहले चरण में पांच या उससे अधिक बस हादसों से जुड़े 20 चालकों पर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरे चरण में चालकों को प्रशिक्षण देकर बस हादसे रोकने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में तीन या उससे अधिक बस दुर्घटना करने वाले चालकों का ब्यौरा सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से मांगा गया है। इस सूची में साधारण व एसी बसों से जुड़े चालकों के भी नाम होंगे। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस दुर्घटना करने वाले चालकों का ब्यौरा अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के बीच का देना होगा।