मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे 13491 मतदान केंद्रों में शुरू हो गया। मध्यप्रदेश में 3 बजे तक 55.25% प्रतिशत मतदान हुआ। सीधी में 46.85 प्रतिशत, शहडोल में 55.87 प्रतिशत, जबलपुर में 53.87 प्रतिशत, मंडला में 55.89 प्रतिशत, बालाघाट में 60.18 प्रतिशत और छिंदवाड़ा में 59.87 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों में मॉक पोल किया गया जिसमें 57 बैलट यूनिट 56 कंट्रोल यूनिट और 147 वीवीपैट खराब होने के कारण बदले गए इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि नक्सलियों ने उनका वाहन रोका और वाहन में आग लगा दी हालांकि वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है हाकफोर्स को तत्काल प्रभाव से वहां भेजा गया है सुरक्षा व्यवस्था की रणनीतिक विवेचना की जा रही है पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है सशस्त्र बल की तैनाती पूरे क्षेत्र में की गई है घटना लांजी थाना क्षेत्र के चोरेला गांव के पास दुर्गा माता मंदिर के निकट की बताई जा रही है इसके अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारी सुनंदा कोचेकर की देर रात हार्ट अटैक से मतदान केंद्र में ही मृत्यु हो गई वहीं सीधी में मोबाइल सेक्टर में ड्यूटी दे रहे एएसआई गब्बू लाल यादव का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र में लाइनें लगी हुई है कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान के बाद कहीं से भी ईवीएम या वीवीपैट खराब होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान भी लोकसभा के साथ साथ शुरू हुआ हालांकि यहां मतदान की गति बेहद धीमी बताई गई है लगभग 10% मतदाताओं ने यहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।