लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज हॉट सीट के रूप में चर्चित बेगूसराय सीट से वामदल के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाला और वोट डालने के बाद कहा कि मुझे जीत पर पूरा भरोसा है और अब तो बस 23 मई को ही जीत-हार सबको पता चल जाएगा। क्योंकि बेगूसराय के लोग इस बार दल से नहीं दिल से वोट कर रहे हैं।
कन्हैया ने किया ट्वीट-यह अधिकार बड़े संघर्षों के बाद हासिल हुआ है, वोट करें
वहीं, कन्हैया ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। अगर आप राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो नेताओं की भी आपके बुनियादी सवालों में दिलचस्पी नहीं रहेगी। वोट ज़रूर दीजिए क्योंकि देश की दशा-दिशा तय करने वाला यह अधिकार हमें बड़े संघर्षों की बदौलत हासिल हुआ है।
भाजपा पर साधा निशाना-इन लोगों की फितरत जनता जान गई है, लेगी बदला
कन्हैया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की फितरत है कि काम नहीं करो तो लोगों को बदनाम करने की कोशिश करो। इनलोगों ने कई लोगों को जेलों में डाला विरोधियों पर गोली चलाई। लेकिन लोगों ने गंभीरता से इस बात को समझा है। बेगूसराय की जनता इसका बदला जरूर लेगी।
कन्हैया ने कहा-पूरा देश लाइन में लगा है
शहर के पोलिंग सेंटर पर वोट डालने के पहुंचे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खानी पड़ेगी। कन्हैया ने कहा कि पूरा देश लाइन में खड़ा हैं। देश में दो लाइऩ हैं। एक तरफ जनता और दूसरा धनकुबेरों का लाइन हैं। लेकिन इस लाइन में जनता की लाइन ही जीतेगी। बेगूसराय से कारवा बनेगा और देश के संदेश देगा कि अगर लड़ाई के लिए एकता हो जाए तो जीत पक्की हैं। बता दें कि कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने नवादा से सांसद गिरिराज सिंह को उतारा है।
वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। अगर आप राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो नेताओं की भी आपके बुनियादी सवालों में दिलचस्पी नहीं रहेगी। वोट ज़रूर दीजिए क्योंकि देश की दशा-दिशा तय करने वाला यह अधिकार हमें बड़े संघर्षों की बदौलत हासिल हुआ है।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। आम मतदाता से लेकर खास लोग भी मतदान केंद्रों पर जाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज के चुनाव में बिहार के साथ ही देश भर की नजरें बेगूसराय सीट पर टिकी हैं, जहां एक ओर सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार हैं वहीं दूसरी ओर बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं।
हालांकि, राजद ने तनवीर हसन को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। सोमवार को मतदान करने पहुंचे कन्हैया कुमार ने अपने विरोधियों पर हमला बोला और कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी।