ब्राजील ने शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप में कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के अंतिम क्षणों में गोल दागने के बाद स्टार खिलाड़ी नेमार मैदान पर ही रोने लगे थे।
अब नेमार ने अपने रोने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ खुशी के आंसू नहीं थे, बल्कि इसके पीछे मेरी विश्व कप के लिए फिट होने की संघर्ष की दास्तान भी थी।’ मैच के बाद नेमार ने सोशल मीडिया पर अपने इस तरह सिर पकड़कर बैठने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, हर कोई नहीं जानता कि मैं किसी स्थिति से गुजरकर यहां पहुंचा हूं। ये आंसू खुशी, दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने संघर्ष के थे। मेरे लिए जीवन कभी भी आसान नहीं रहा तो अब क्यों होता।
ब्राजील के ग्रुप ई में दो मैचों के बाद चार अंक है और अब उसे नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए अंतिम मैच में सर्बिया के खिलाफ अच्छे परिणाम की दरकार होगी।
नेमार ने इस जीत के लिए अपने साथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले।