गंगटोक : सिक्किम के चर्चित पर्यटन गंतव्य बाबा मंदिर से लौट रहे एक कार एसके 01/जे/2207 गहरी खाईं में गिरने से दो महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच वाल की एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान काकोली बोस, सोमा कर, एस. बोस, सन्दीप कर और सबाजित बोस के रूप में हुई है। घायलों में वाहन चालक के सिर में चोट आई है। बच्ची महायुवा पात्रा और एक अन्य नाबालिग सुर्जायश बोस भी घायल हुए हैं। इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पर्यटक कोलकाता के रहने वाले थे और सिक्किम घूमने आए थे।
हादसा रविवार शाम का है। सभी आठों पर्यटक पूर्व जिले के चर्चित पर्यटन बाबा मंदिर घूमकर लौट रहे थे। जेएन रोड अंतर्गत 7 माइल में कार करीब 400 मीटर गहरी एक खाईं में गिर गई। चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पर्यटक ने राजधानी गंगटोक के स्थानीय एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग, होम गार्ड, एसडीआरएफ, चालक संगठन और टूर अपरेटर मौके पर पहुंच गए थे। उन सभी के सहयोग से देर रात जंगल की खाईं से सभी शवों और घायलों को निकाला गया। पुलिस ने वाहन चालक सुरेश तमांग के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया है।